भू-माफिया का नया खेल – एक ही कॉलोनी कई बार बिकी, पीड़ितों की गुहार पुलिस तक पहुँची

भूमाफियाओं द्वारा किसी एक प्लॉट को कई बार बेच देने की कहानियाँ तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन इस बार मामला और भी चौंकाने वाला है। घाटाबिल्लोद का कुख्यात भू-माफिया राम खंडेलवाल, जिस पर पहले से ही हत्या का केस चल रहा है और जो जमानत पर बाहर है, उसने धोखाधड़ी का ऐसा जाल बुना है कि लोग दंग रह गए। खंडेलवाल ने लेबड़ में नेशनल स्टील फैक्ट्री के पास साई छत्र विहार कॉलोनी के नाम पर जमीन काटी और उसे इंदौर के शांतिकेतन निवासी वंदिता और उनके पति जितेंद्र अग्रवाल को बेच दिया। इस सौदे का बाकायदा एग्रीमेंट हुआ और 25 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए लिए गए। अग्रवाल दंपति ने कॉलोनी का विकास कार्य भी शुरू कर दिया और लाखों रुपए खर्च कर दिए। लेकिन कुछ ही समय बाद राम खंडेलवाल का चेहरा बदल गया — उसने कॉलोनी में अग्रवाल दंपति का आना-जाना रोक दिया, निर्माण कार्य बंद करा दिया और यहाँ तक कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। देखिए यह रिपोर्ट ! 



धोखे की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। वही कॉलोनी राम खंडेलवाल ने किसी और को भी बेच दी, जो आज वहाँ विकास कार्य करवा रहा है। ठगी का शिकार हुए अग्रवाल दंपति ने मामले की लिखित रिपोर्ट पुलिस चौकी घाटाबिल्लोद में दी और एग्रीमेंट व भुगतान के सारे दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरेश खंडेलवाल, शर्मिला खंडेलवाल और विनोद पिता शंकरलाल के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 506 और 34 लगाई गई है और गिरफ्तारी की कार्रवाई जल्द होने की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं, राम खंडेलवाल पर आसपास के कई थानों में धोखाधड़ी के अन्य मामले भी पेंडिंग हैं, जिनमें लोग लंबे समय से पुलिस की सख्त कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

https://youtu.be/1m0YkI29iYU


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form