धार ज़िले में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: 8 लाख की मदिरा और कार ज़ब्त ।

धार जिले में अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को, आबकारी वृत्त सागौर में एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अवैध शराब ज़ब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये है।



गौरतलब है आबकारी विभाग की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि अवैध शराब से भरी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार, जिसका नंबर MH04FR0527 है, ग्राम सुलावड़ में तालाब की पाल पर खड़ी है।

सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर, बताए गए विवरण के अनुसार कार खड़ी मिली। टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें विभिन्न ब्रांडों की अवैध मदिरा की लगभग 50 पेटियाँ बरामद हुईं।

इस ज़ब्त की गई मदिरा की कुल मात्रा लगभग 455 बल्क लीटर है। आबकारी विभाग ने ज़ब्त की गई मदिरा और परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन (मारुति स्विफ्ट डिजायर) की कुल अनुमानित कीमत लगभग 8,00,000/- रुपये बताई है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादोन, रोहित मुकाती और आरक्षक सुरेश चोंगड़ शामिल थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form